18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो जिला में आज कोरोना के 32 नए मामले की पुष्टि हुई

बोकारो जिला में आज कोरोना के 32 नए मामले की पुष्टि हुई

बोकारो जिला में आज कोरोना के 32 नए मामले की पुष्टि हुई
■ सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है
■ बोकारो में अब 394 हुई कोरोना के सक्रिय मामले
*■ कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर से 59 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे*
■ उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील, जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में करें प्रशासन का सहयोग, SOP का पालन करें
■ 1968 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया
===============================
बोकारो :- बोकारो जिला में आज कोविड-19 के 32 नए केस की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए रिपोर्ट में बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-8/A के 45 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-2/A के 38 वर्षीय पुरुष, लोहांचल के 35 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाईन बोकारो के 35 वर्षीय पुलिस के जवान, पुलिस महानिरीक्षक कोलांचल क्षेत्र बोकारो के 35 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष एवं 40 वर्षीय पुरुष, बोकारो के 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-4/G के 10 वर्षीय बच्चा, सेक्टर-4/F के 55 वर्षीय पुरुष, बोकारो के 50 वर्षीय पुरुष, चास नगर निगम अंतर्गत के.के. सिंह कॉलोनी के 51 वर्षीय पुरुष, चिराचास के 51 वर्षीय पुरुष, साहू मार्केट के 22 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय पुरुष एवं 69 वर्षीय महिला, कृष्णनगर कॉलोनी के 58 वर्षीय पुरुष, सर्वोदय नगर चास के 67 वर्षीय पुरुष, रजवी मुहल्ला भर्रा के 23 वर्षीय युवक, सदर अस्पताल के 20 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय पुरुष, घुतियाटांड कॉलोनी के 53 वर्षीय महिला, पेटरवार प्रखंड उत्तरसारा के 48 वर्षीय पुरुष एवं 33 वर्षीय पुरुष, सदमाकला पंचायत के 45 वर्षीय महिला, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पुरुष, खेतको पंचायत के 59 वर्षीय पुरुष, गोमिया प्रखण्ड के Government कॉलोनी के 66 वर्षीय महिला एवं 53 वर्षीय पुरुष शामिल है। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। वर्तमान में बोकारो जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 394 हो गई है।
*■ कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर से 59 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे-*
बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड एवं जिला कोविड केयर सेंटर से 59 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे। लौटने वाले व्यक्ति पूरी तरह से जिला प्रशासन के कार्यो से खुश दिख रहे है। उन सभी को स्वस्थ्य विभाग के टीम ने हौसला बढ़ाया तथा प्रमाण पत्र देकर उन्हें उनके घरों की ओर रवाना किया गया तथा उन्हें 14 दिनों तक एसओपी के तहत सभी को अपने-अपने घरों में होम कोरोंटाइन में रहने को कहा।
*■ उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील, जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में करें प्रशासन का सहयोग, SOP का पालन करें-*
बोकारो में बढ़ते कोरोना केस पर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आमजनों से अपील किया है, कि एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आप सभी जागरूक होकर कोरोना लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें, सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। SOP का पूरी तरह पालन करें तभी कोरोना महामारी पर विजय पा सकेंगे।
*■ सैम्पल टेस्ट के लिए 1968 सैम्पल जमा किया गया-*
आज कुल 1968 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया है, जिसमे Rtpcr से 860, Truenat से 208 एवं Rapid anigen टेस्ट से 900 लिया गया है।

Most Popular

Recent Comments