खूंटी – जिले के खूंटी प्रखण्ड अंतर्गत बारुडीह पंचायत के घाघरा ग्राम में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में आज उक्त ग्राम में 100 KVA का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे ग्रामीणों के बीच खुशी है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।*
*आमजनों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित ही लोगों के बीच विश्वास और बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने में सार्थक सिद्ध होता है।*
*उपायुक्त द्वारा आमजनों को सन्देश दिया गया है कि अपनी समस्याओं के सम्बंध में जिला प्रशासन को अवगत कराएं। आमजनों की सुविधा के लिए हर सम्भव प्रयास करने हेतु प्रशासन तत्पर है।*