खूंटी – आज उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में सुरक्षा समिति एवं यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जेल परिसर में स्थित सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल के कैदियों के लिए पेयजल आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जेल में कैदियों के लिए ई-मुलाक़ात का प्रबंधन उचित रूप से किया जाना चाहिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सा सुविधाओं का भी आवश्यक ध्यान रखा जाय ताकि कोरोना वायरस संक्रमण काल मे सावधानियां बरतने के साथ स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जा सके। मौके पर कोर्ट परिसर में मरम्मती, चेकिंग पैसेज बनाने व बाउंडरी वाल की मरम्मती हेतु उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यूनिफाइड कमांड की बैठक के क्रम में समादेष्टा 94 बटालियन CRPF द्वारा सीआरपीएफ कैंप के आस-पास की सड़कों की मरम्मती कराने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। साथ ही सम्बन्धित कंपनी के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था हेतु मांग रखी गयी। मौके पर उन्होंने उपायुक्त के समक्ष उनके सभी कैम्प में मलेरिया एवं टाइफाइड जांच हेतु जांच शिविर लगवाए जाने की मांग रखी। इसपर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान समादेष्टा उप समादेष्टा 157 बटालियन सीआरपीएफ, द्वारा उपायुक्त के समक्ष बिरबांकी में सड़क की मरम्मती व अड़की के कैम्प में एटीएम अधिष्ठापित करने की मांग रखी। इस सम्बंध में उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही
बिरबांकी कैम्प परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु स्वास्थ्य केंद्रों को सक्रिय रखने व अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कैंपो में उचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक कार्य किये जायेंगे। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जाएगा। ताकि सभी कार्यों का उचित क्रियान्वयन किया जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती, समादेष्टा 94 बटालियन CRPF, खूंटी, समादेष्टा 157 बटालियन CRPF, आदित्यपुर, जमशेदपुर, समादेष्टा उप समादेष्टा, 26 बटालियन एस. एस. बी, रांची, समादेष्टा उप समादेष्टा, 209 कोबरा बटालियन, खूंटी, अपर पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, श्री सत्यवीर रजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।