आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में PM किसान, डेयरी किसान, मत्स्य किसान और स्वनिधि स्ट्रीट विक्रेता के तहत KCC के लिए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा की मछली पालकों के पास पैसे की कमी है तथा उन्हें बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड से भी आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा इसका उद्देष्य है कि साहिबगंज जिले को मछली के उत्पादन में आत्म निर्भर बनाया जा सके। साथ ही मछली पालन के माध्यम से आजीविका एवं स्व नियोजन का अवसर प्रदान किया जा सके।
बैठक में PM किसान योजना पर चर्चा हुई, एवं स्ट्रीट विक्रेताओं को केसीसी उपलब्ध करा उन्हें आय का स्त्रोत देने पर चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा वह सभी बिन्दुओ पर प्रगति प्रतिवेदन तैयार रखें एवं इस बाबत अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त ने ज़िले के डेयरी किसान तथा डेयरी के क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं डेयरी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की।