18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - उपायुक्त की अध्यक्षता में इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक

सिंघभूम – उपायुक्त की अध्यक्षता में इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उपायुक्त श्री सूरज कुमार द्वारा आज होम आईसोलेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, मॉनिटरिंग एंड मैनेजमेंट, डाटा इंट्री तथा डिस्चार्ज एवं शिफ्टिंग को लेकर वरीय पदाधिकारियों तथा इंसिडेट कमांडर के साथ समीक्षा बैठक की गई। होम आईसोलेशन को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार होम आईसोलेशन में रहे रहे लोगों का अनुश्रवण किया जाना है। उन्होने कहा कि जिले में लगभग 1000 से ज्यादा लोग होम आईसोलेशन में रह रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित जितने भी लोग होम आईसोलेशन का चुनाव कर रहे हैं उनके द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है या नहीं, यदि नहीं किया जा रहा हो तो प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश इंसिडेंट कमांडर को दिया गया ।
उपायुक्त ने कहा कि IDSP द्वारा कोरोना संक्रमित की लिस्ट जो होम आईसोलेशन चाहते हैं इंसिडेट कमांडर को दी जाएगी। इंसिडेंट कमांडर द्वारा घर विजिट करने के पश्चात प्रोटोकॉल के अनुसार घर है या नहीं यथा अलग रूम-अलग बाथरूम की जांच कर ये अनुशंसा करेंगे कि संबंधित व्यक्ति होम आईसोलेशन में रह सकता है या नहीं। अनुशंसा के पश्चात होम आईसोलेशन एवं विजिट टीम में प्रतिनियुक्त चिकित्सक निर्णय लेंगे कि संबंधित व्यक्ति होम आईसोलेशन में रह सकते हैं या नहीं ।
जिले में तीन प्राइवेट लैब यथा पाथकाइंड, एसआरएल लैब तथा लाल पैथ में कोविड-19 जांच की सुविधा है, होम आईसोलेशन में रह रहे लोग यहां जांच करा सकते हैं ।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा प्रतिदिन डाटा इंट्री- बुलेटिन/ICMR पोर्टल में अपडेट करने का निर्देश दिया गया साथ ही एंबुलेंस की उपलब्धता, लैब टेक्निशियन/एम.पी.डब्लू को इंसिडेंट कमांडर के साथ टैग करने एवं लैब टेक्नीशियन के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर को टैग करने का निर्देश दिया गया ताकि ICMR पोर्टल में डाटा अपलोड हो सके ।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, IDSP प्रभारी डॉ. मो. असद, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद, जमशेदपुर सदर अंचलाधिकारी श्री अनुराग तिवारी, जुगसलाई नगर परिषद/मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, श्री रविन्द्र गगराई, कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-इंसिडेंट कमांडर श्रीमती सविता तोपनो, श्री प्रमोद राम, श्री चंद्रदेव प्रसाद उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments