गिरिडीह – उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई कि जिले में संचालित हो रहे कोविड-19 अस्पतालों में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन की गुणवत्ता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। अतः जिले के कोविड-19 के रूप में संचालित हो रहे निम्न अस्पतालों में मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निम्नवत नोडल-सह-अनुश्रवण पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
*- कोविड-19 अस्पताल का नाम एवं नोडल-सह-अनुश्रवण पदाधिकारी का नाम एवं पदनाम…*
1. ए.एन.एम ट्रेनिंग सेंटर, बदडीहा एवं कोविड केयर सेंटर, डीपीआरसी भवन, गिरिडीह के लिए श्री सैयद रियाज अहमद, प्रशिक्षु/सहायक समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है।
2. कोविड केयर सेंटर, माल्डा, गांवा के लिए श्री धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी-महुआ को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
3. कोविड केयर सेंटर, सीएचसी बगोदर के लिए श्री राम कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर-सरिया को प्रतिनियुक्त किया गया है।
*- कोविड-19 अस्पताल में उपलब्ध कराए जाने वाले मूलभूत सुविधाएं…*
1. चिकित्सक/चिकित्सा कर्मियों द्वारा मरीजों का उचित देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे।
2. केंद्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
3. शौचालय एवं स्नानागार का साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
4. केंद्र में हेल्प डेस्क की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
5. मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल, भोजन,अल्पाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।
6. अस्पताल के वेस्ट मटेरियल का कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
7. अस्पताल में भर्ती एवं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के ब्यौरा का संधारण अस्पताल के द्वारा किया जाना है।
8. अन्य व्यवस्थाएं जो स्थलीय जांच के दौरान आवश्यक प्रतीत हो। अतः प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन पूर्वाहन एवं अपराह्न में संबद्ध अस्पतालों/केंद्रों का निरीक्षण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड-19 अस्पतालों का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो। साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान रखा जाए कि उपरोक्त अस्पतालो/केंद्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अपने दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही न बरती जाय।