खूंटी – आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से खूंटी जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना संभावित/ घटित क्षेत्रो में एम्बुलेंस/ स्वास्थ्य सुविधा आदि की समीक्षा की गई। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री के.के श्रीवास्तव द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के तहत जिला अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी दी गयी। मौके पर बताया गया कि मुख्य रूप से चार ब्लैकस्पोट चिन्हित हैं। इनमें सड़क सुरक्षा हेतु कार्य जारी हैं।
आई मैनेजर, जिला सड़क सुरक्षा समिति, श्री निशांत रौशन कुमार द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा वृहद रूप से जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। इसमें जागरूकता वाहन, सिग्नेचर कैम्पेन, वाहन चेकिंग अभियान, शिक्षण संस्थानों में जागरूकता व पोस्टर/पम्पलेट सहित अन्य माध्यमों से आमजनों को जागरुक करने के प्रयास किये गए हैं। बैठक के दौरान NH75E, SH03, तथा अन्य MDR/ ODR पर सड़क दुर्घटना नियंत्रण हेतु किये गए उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न सड़कों में स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप, साइनेज, कॉन्वेक्स मिरर, ब्लिंकर तथा अन्य उपकरण लगाए जाने के सम्बंध में समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि प्रति 15 KM पर बोर्ड लगाते हुए हेल्पलाइन नम्बर सहित एम्बुलेंस नम्बर प्रदर्शित किए जाय। ताकि आमजनों को अपेक्षित सहयोग किया जा सके। साथ ही सभी ठोकरों में रिफ्लेक्टर आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान निर्देशित किया गया कि जिला में उपयोग हो रहे एंबुलेंस में जीपीएस एवं अन्य आधुनिक उपकरण को लगाते हुए सभी एंबुलेंस सही हालत में रखें, जिससे दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को ससमय सहायता पहुंचाई जा सके। बैठक में निर्देश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार सड़कों की मरम्मत कराएं तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रंबल स्ट्रीट, कैट्स आई, साइनेज लगाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” का अभियान चलाया जाना चाहिए। हेलमेट के प्रति आमजनों का जागरूक दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है। उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक विशेष समिति का गठन किया जाय। उक्त समिति द्वारा जिले के ब्लैकस्पॉट को चिन्हित किया जाएगा। इसमें दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा, ट्रैफिक मूवमेंट व रोड चौड़ीकरण आदि पर विस्तृत समीक्षा की जानी है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटना के हिट एंड मामले में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाय। सभी शेष बचे हुए लोगों को अगले 7 दिनों के अंदर मुआवजा दिलाया जाना चाहिए। आगे उपायुक्त ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम आपसी समन्वय बरकरार रखते हुए कार्यों को पूर्ण करें।