13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDhanbadसिंदरी में फिर से खुलेगा 17 साल से बंद पड़ा 205 बेड...

सिंदरी में फिर से खुलेगा 17 साल से बंद पड़ा 205 बेड का FCI हॉस्पिटल

धनबाद जिले के सिंदरी में FCI का 17 साल से बंद 205 बेडों का अस्पताल फिर खुलेगा। एफसीआई प्रबंधन ने जिला प्रशासन को इसका प्रस्ताव दिया है। एसडीओ की अगुवाई में एक टीम निरीक्षण कर चुकी है। इसी सिलसिले में झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमितेश सहाय सोमवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिले।
सहाय ने सीएम से कहा कि कई निजी अस्पताल उसे लेना चाहते हैं, पर एफसीआई प्रबंधन तैयार नहीं है। राज्य सरकार पहल करे, तो मात्र 5-6 करोड़ रुपए में ही 205 बेडों का वह अस्पताल फिर शुरू हो सकता है। सीएम ने स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया।
शुरुआती चरण में कोविड के इलाज के लिए अस्पताल खोलने की योजना :
सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि आरंभिक चरण में वहां कोविड अस्पताल खोलने के लिए अविलंब कदम उठाएं। बाद में सभी जरूरी संसाधन जुटाकर हर तरह के मरीजों का इलाज शुरू करने की योजना तैयार की जाएगी।
एके राय के नाम पर किया जाए अस्पताल :
अमितेश सहाय ने सीएम को सुझाव दिया कि झामुमो के संस्थापक सदस्य, सिंदरी से विधायक व धनबाद के सांसद रह चुके एके राय के नाम पर अस्पताल का नामकरण करें। उन्होंने सिंदरी से ही अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। सीएम ने इस पर सहमति जताई।
FCI के GM रविकांत प्रसाद ने कहा – राज्य सरकार इच्छा जताए तो खाद व उर्वरक मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। अस्पताल में कई चीजें अच्छी हालत में हैं। न्यूज़ सोर्स झार न्यूज़ 24 रांची

Most Popular

Recent Comments