साहिबगंज – उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने साहिबगंज के समदा स्थित बंदरगाह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत साहिबगंज ज़िले को जलमार्ग से व्यापार के लिए जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया की बंदरगाह निर्णाण से मालवाहक जहाज़ों के आवाजाही में काफ़ी मदद मिल सकेगी।
इसी क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने आज बंदरगाह का निरीक्षण किया एवं बताया की जल्द ही यहाँ से जहाज़ों की आवजाही शुरू हो सकेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन सरकार के दिशा- निर्दशों के अनुसार कार्य करेगा एवं बंदरगाह से व्यापार एवं जिले में विकास को गति देगा।
उपायुक्त श्री रंजन ने इस दौरान आर एन आर के अंतर्गत बंदरगाह के लिए जमीन अधिग्रहित होने पर अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए बनाए गए आवासों का भी निरीक्षण किया तथा प्रभावित लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण निगम के उपनिदेशक प्रशांत कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।