खूंटी – आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अनोखी पहल “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम के तहत KGBV की छात्राओं से मुलाक़ात कर उन्हें बेहतर शिक्षा के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का यह प्रयास है।
इससे पूर्व भी उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया था।
आज उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कुल 31 प्रतिभाशाली छात्राएं उपस्थित थी। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जाएगा।
इस दिशा में उपायुक्त ने स्वयं ही उन्हें शिक्षित किये जाने का प्रयास किया। उपायुक्त ने सामान्य भौतिक ज्ञान की क्लास लेकर छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं को सिलेबस, वीडियोस व शिक्षण सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य जानकार प्रोफेसर व जानकारों से ऑनलाइन क्लास के जरिये जोड़ा जाय। इससे उन्हें शिक्षण प्रक्रिया के साथ-साथ आई.आई.टी व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारियों में भी पूरा सहयोग किया जाएगा।
मौके पर उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि संघर्ष से निश्चित ही सफलता मिलेगी। शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।