रामगढ़: पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों के घर पर जाकर उन्हें पोषण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को एनीमिया से बचाव एवं माताओं को बच्चे के विकास हेतु 1000 दिन के स्वर्णिम अवधि के महत्व के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा उन्हें आवश्यक सलाह एवं पोषण से संबंधित व्यवहार परिवर्तन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।