उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में कोविड19 से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की। आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कोविड19 के रोकथाम हेतु उठाए जा रहे जरूरी कदमों की प्रखंडवार समीक्षा की एवं जरूरी निर्देश दिए।
बैठक के दैरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन से दुमका जिलान्तर्गत संचालित कोविड 19 अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टर की साफ-सफाई एवं दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी कोविड केयर सेन्टर, कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, मास्क इत्यादि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में कोविड-19 के सैंपलिग की संख्या को बढ़ाया जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी की पालना कड़ाई से की जाए और नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।