18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - JEE (मेंस 2020) परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार मुक्त परीक्षा...

बोकारो – JEE (मेंस 2020) परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार मुक्त परीक्षा हुई

बोकारो :- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित JEE मेंस 2020, परीक्षा के दूसरे दिन चास अनुमंडल अंतर्गत दो परीक्षा केंद्रों ION Digital Zone, Bokaro Zest Techno Service, जोधाडीह मोड़ चास एवं Alpha ICT Center Bokaro Eduction Trust Campus, Chiksia, Chas में परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ।
■ जिले में JEE परीक्षा देने आये विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा होटल की सुविधा उपलब्ध कराया गया-
JEE (मेंस 2020) परीक्षा हेतु बोकारो जिले में दोनो परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा लिया जा रहा है, जिसमें ION Digital Zone, Bokaro Zest Techno Service, जोधाडीह मोड़ चास में पहली पाली में 238 परीक्षार्थी में से 220 परीक्षार्थी एवं दूसरी पाली में 236 परीक्षार्थी में से 202 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उसी प्रकार Alpha ICT Center Bokaro Eduction Trust Campus, Chiksia, Chas परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में 68 परीक्षार्थी में से 58 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं दूसरी पाली में 68 परीक्षार्थी में से 62 परीक्षार्थी उपस्थित हुये।
■ जिले में JEE परीक्षा देने आये परीक्षार्थीयो के लिए जिला प्रशासन होटल की सुविधा उपलब्ध कराया है-
बोकारो में JEE परीक्षा देने आए परीक्षार्थी की सुविधा हेतु होटल उपलब्ध कराया गया है, जिसमे चास अंतर्गत होटल नरेश, होटल कर्तव्य, होटल राहुल, होटल वीणा रिजेंसी, होटल वैभव, होटल गोल्डेन रिजेंसी, होटल Casablanca, बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत हंस रिजेंसी, होटल रिलायंस, होटल मोती महल, होटल ब्लू डायमंड, होटल आनंद, होटल हिलतोप, होटल युवराज एवं होटल ज़ायका रिसोर्ट शामिल है। जहाँ सुविधा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है एवं होटल का बिल व अन्य भुगतान परीक्षार्थी स्वयं करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा बस की भी व्यवस्था किया गया है जो परीक्षार्थियों को होटल से उठाकर परीक्षा केंद्र तक ले जाएगा एवं वापस होटल तक पहुंचाया जाएगा। उक्त परीक्षा में कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों के लिए अलग से केविन बनाया गया है जो पूरी तरह से ट्रांसपरेंट है। वहां सरकार द्वारा जारी SOP के साथ परीक्षा लिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्र पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस आदि की उपस्थिति है ताकि किसी को असुविधा ना हो।
■ परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन बनाने हेतु दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त-
परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दो दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्त की गई है, जिसमें ION Digital Zone, Bokaro Zest Techno Service, जोधाडीह मोड़ चास के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो श्रीमती मनीषा वत्स एवं Alpha ICT Center Bokaro Eduction Trust Campus, Chiksia, Chas के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो श्री जयंत जोरोम लकड़ा है।

Most Popular

Recent Comments