साहिबगंज – समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए बनाए गए कोषांगों के वरीय एवं सहयोगी पदाधिकारियों से बारी- बारी कोरोना के मद्देनजर उठाए गए कदम एवं ज़रूरी उपायों के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने वर्तमान में बने काँटेन्मेंट ज़ोन की जानकारी प्राप्त की तथा उस क्षेत्र में रोकथाम हेतु चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया की ज़िले में अभी तक 34326 कोविड-19 टेस्ट किया गया है तथा आगामी दिनों में टेस्टिंग को और बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान सभी कोषांग के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किये गए ख़र्च का ब्यौरा एवं किए गए भुगतान पर चर्चा की गई।
बैठक में कोविड केयर केंद्रों के संचालन पर चर्चा की गई तथा उपायुक्त ने केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की एवं वहां रह रहे मरीज़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने आईसीएमआर पोर्टल में ससमय डाटा इंट्री करने का निर्देश दिया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से दवा में उपलब्धता पर भी चर्चा की एवं उपायुक्त श्री कुमार ने अस्पतालों में बेड,भोजन तथा ईलाज़रत मरीज़ों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।बैठक में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल देने एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई।