16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी समाचार

खूंटी समाचार

जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो के विभिन्न गांव में प्रभावशाली माध्यमों से आमजनों के बीच उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता सन्देश प्रेषित किये गए। इस दौरान विशेषकर महिलाओं को बेहतर पोषण को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा पौष्टिक आहार युक्त स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पौष्टिक आहार यथा हरी सब्जियां, उचित पौष्टिक चीजों से बनाया गया सेरलेक व अन्य पोष्टिक भोजन के लाभ से सम्बंधित जानकारियां दी गयी। उपायुक्त द्वारा पोषण से सम्बंधित शपथ ग्रहण कराते हुए सभी ने सही पोषण देश रौशन का संकल्प लिया।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया एवं गोदभराई करते हुए सम्बन्धित महिलाओं को औपचारिक तौर पर सेनेटाइजर व मास्क आदि भी उपलब्ध कराए गए।
इसके साथ ही उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया। उक्त जागरूकता रथ द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर आमजनों को सही पोषण से सम्बंधित जानकारियां प्रेषित की जाएगी। मौके पर उपायुक्त ने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर आमजनों को पोषण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने का सन्देश भी दिया।
इस दोरान बताया गया कि पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियां एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक कदम है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य है 0-6 माह के बच्चे, गर्भवती, धात्री माताओं एवं किशोरियों में व्याप्त कुपोषण, अनीमिया को दूर कर उनके पोषण स्तर में सुधार करना इसके तहत पोषण अभियान के पांच सूत्रों का पालन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जाना है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान जन-जन के बेहतर आहार और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला अंतर्गत सभी प्रखंडो में स्वास्थ्य सहियाओं व आंगनवाड़ी सेवीकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments