16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उप-विकास आयुक्त ने नाबार्ड द्वारा संचालित परियोजनाओं का किया...

पूर्वी सिंघभूम – उप-विकास आयुक्त ने नाबार्ड द्वारा संचालित परियोजनाओं का किया निरीक्षण

उप-विकास आयुक्त ने नाबार्ड द्वारा संचालित परियोजनाओं का किया निरीक्षण
नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित बोड़ाम प्रखंड के कुयानी पंचायत में जलछाजन परियोजना तथा हथियाडीह गांव स्थित बाड़ी परियोजना का निरीक्षण आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा किया गया। नाबार्ड के बाड़ी परियोजना के अंतर्गत हथियाडीह गांव के 32 आदिवासी परिवार के 32 एकड़ परती भूमि पर आम, अमरुद के फलदार वृक्ष लगाए गए हैं तथा इन बगीचों में किसानों के अतरिक्त आय के लिए अंतर-फसल के रूप में सब्जी कि खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने परियोजना की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए किसानों के प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण पर बल दिया। उप-विकास आयुक्त ने बताया कि जलछाजन तथा बाड़ी जैसी परियोजना से किसानों को फार्मर्स प्रोडूसर्स आर्गेनाइजेशन (एफपीओ ) से जोड़कर एक और जहां किसानों के उत्पादन लागत को कम किया जा सकता है वहीं उन्हें बेहतर मार्केटिंग की सुविधा भी दिलाई जा सकती है। उन्होने सभी इच्छुक, योग्य किसानों को केसीसी ऋण से प्राथमिकता के आधार पर जोड़े जाने की आवश्यकता पर बल दिया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि बेहतर मार्केटिंग सुविधा के लिए नाबार्ड के ग्रामीण हाट परियोजना के अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड में आधारिक संरचना तैयार किया जा सकता है। इस मौके पर श्री मिथलेश कालिंदी-जिला कृषि सह उद्यान पदाधिकारी समेत परियोजना की कार्यकारी संस्था टीएसआरडीए से श्री अंनत सिंह उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments