खूंटी – उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यों के अनुश्रवण/पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों को अपने सम्बन्धित क्षेत्र के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित भी किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सर्वांगीण विकास हेतु यह आवश्यक है कि विकास के प्रमुख सूचकांक यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल आदि व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उक्त उद्देश्य से जिले के विभिन्न कोटि के पदाधिकारियों को प्रखंडवार सम्बद्ध करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे आवंटित प्रखण्ड का निरीक्षण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न योजनाओं में प्रगति के मानकों का उच्च स्तर पर बने रहें।
नामित किये गए पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बन्धित क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी कड़ी में खूंटी प्रखण्ड के बिरहु पंचायत, तोरपा के फटका पंचायत, रनिया के खटंगा पंचायत, कर्रा के बमरजा पंचायत व अड़की प्रखण्ड के सुदूरवर्ती बिरबांकी व कोचांग पंचायत का भ्रमण किया गया। साथ ही मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं सम्बन्धित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।