दुमका – उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से गरीब कल्याण रोजगार योजना तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना आदि में होनेवाले कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य के प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन करने को कहा, ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य वरीय पदादिकारी उपस्थित थे।