रामगढ़ – शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित सभागार में अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान श्री मिंज ने अंचलवार जमीन संबंधित कर, म्यूटेशन, पेंशन, अतिक्रमण आदि संबंधित मामलों की समीक्षा की। जिसके दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा में निश्चित रूप से म्यूटेशन संबंधित सभी आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करे। श्री मिंज ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधित मामलों की भी समीक्षा करें एवं सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी कोई अतिक्रमण ना हो।
बैठक के दोरान अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत गैर मजरुआ जंगल झाड़ी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जों, निर्माण आदि कार्यों की नियमित अंतराल पर समीक्षा करने का निर्देश दिया एवं किसी भी क्षेत्र में ऐसे कार्यों को किसी भी हालत में ना होने देने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान श्री मिंज ने सभी अधिकारियों से कहा कि अलग अलग माध्यमों से लोगों द्वारा राजस्व संबंधित जो कि आवेदन/शिकायतें दी जाती है उन सभी पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द सभी मामलों को निष्पादित किया जाए।
इसके अलावा बैठक के दौरान राजस्व कागजातो से संबंधित डिजिटाइजेशन कार्य, वेटलैंड्स, गैर मजरुआ भूमि लगान रसीद निर्गत करने, ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों, गेल इंडिया से संबंधित ऑनलाइन मामलों, ओएनजीसी से संबंधित मामलों, ई राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों, अनियमित जमाबंदी से संबंधित खोले गए अभिलेखा की स्थिति, ऑनलाइन अमीन मॉडल की अद्यतन स्थिति, विभिन्न विभागों को दी जाने वाली भूमि के अधतन प्रतिवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित अद्यतन स्थिति सहित अन्य मामलों की भी समीक्षा की गई।
श्री मिंज ने सभी अंचल अधिकारियों को कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए ही कार्यालयों में कार्य करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, अंचल अधिकारी रामगढ़, अंचलाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी पतरातु, अंचल अधिकारी गोला, अंचलाधिकारी चितपूर, अंचल अधिकारी दुलमी, अंचल निरीक्षक चितरपुर, मैनेजर आईटी, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक गोला, प्रधान लिपिक राजस्व शाखा, बिज़नेस अनालीसिस्ट , राजस्व शाखा,