28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की...

साहिबगंज – उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

साहिबगंज – समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलांतर्गत हुए सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सड़कों को दुर्घटनामुक्त बनाने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर विशेष विचार-विमर्श भी किया गया।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में हर व्यक्ति को सजग होकर सड़क सुरक्षा के मानकों का पूर्ण अनुपालन करना बेहद आवश्यक है। एवं जब हम अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वाहन करेंगे तब ही हमारा समाज दुर्घटना से बच सकेगा।
बैठक में मोतीझरना सड़क मार्ग की चर्चा की गई एवं उस मार्ग पर लाइटिंग करने की व्यव्स्था पर विमर्श किया गया।
इस दौरान जिलेबिया घाटी पर मोड़ को और सुगम बनाने तथा दुर्घटना वाले जगहों पर साइन बोर्ड लगाने पर चर्चा हुई।
मिर्जाचौकी भगैय्या सड़क की मरम्मती पर चर्चा हुई एवं जल्द ही सड़क मरम्मती करने का निर्देश दिया गया।
पूर्व मे एनएच 80 में रम्बल स्ट्रीट तथा साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया था,जहां जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया की सड़क दुर्घटना से संबंधित मामला आने पर तुरंत पीड़ित का ईलाज सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में करवाने पर विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने एनएचएआई के अंतर्गत लगाए गए स्पीड ब्रेकर, बोथ होल्स की वर्तमान स्थिति लगाए गए साइनस पुराने वलनरेबल पथों पर किए गए शॉर्ट टर्म मेजर्स एंड लोंग टर्म मेजर्स की समीक्षा की।
बैठक में चालक लाइसेंस निलंबन की स्थिति तथा जनवरी माह से अभी तक कितने लाइसेंस रद्द किए गए हैं की जानकारी दी गई एवं उपायुक्त ने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को सघन रूप से लाइसेंस जांच एवं हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया तथा इस संबंध में विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments