18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - सीसीएल के सीएमडी ने एन के एरिया के सभी खदानों...

खलारी – सीसीएल के सीएमडी ने एन के एरिया के सभी खदानों और साइडिंग का किया दौरा

कुमार प्रकाश

डकरा। सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने एनके एरिया के चुरी, पुरनाडीह, रोहणी, केडीएच और डकरा कोयला खदान का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले अगलगी से बंद चुरी भूमिगत खदान गए वहां माईनस के बारे में जानकारी ली और अधिकारीयो को खदान वस्तुस्थिति का एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद पुरनाडीह, रोहिणी और केडीएच में जाकर जमीन के कमी से उत्खनन कार्य मे हो रही समस्याओं से अवगत हुए। डकरा खदान का विस्तार करने को लेकर उन्होंने माईनस के अधिकारी से बतबीच किया। सीएमडी कोयला स्टॉक, प्रेषण, और कोयला साइडिंग से रेलवे के माध्यम से कोयला डिस्पेच के बारे में भी जानकारी लिया। निरीक्षण के बाद डकरा वीआईपी सभागार में एरिया के सभी परियोजना पदाधिकारीयो के साथ बैठक उत्पादन बढ़ाने से संबंधित चर्चा किया। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही की लॉकडाउन के कारण कोयले के डिस्पैच में कमी आई थी लेकिन अब मांग बढ़ने के कारण उसे पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर एरिया के जीएम संजय कुमार, एक के ओझा, केडी प्रसाद, प्रभाष पत्रा, विनेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments