खलारी – इस वित्तिय वर्ष एन के एरिया अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्प है। नए सीएमडी के नेतृत्व में रणनीति बनाकर एरिया अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाना है। यह बातें एनके महाप्रबंधक संजय कुमार कही। वे वीआईपी सभागार में शुक्रवार को सीएमडी के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने का कहा कि चुरी में लगी आग पर जल्द काबू पाकर रिओपनिग किया जाएगा। माइन्स में लगी आग को बुझाने के लिये अनुभवी माइनिंग अधिकारी पीके सेन गुप्ता नियुक्त किया गया है। इसके लिए जेएमएस और सेवानिवृत्त डीजीएमएस के अनुभवी विशेषज्ञ की मदद ली जाएगी। पुरनाडीह 323 और केडीएच में 123 हेक्टेयर जमीन वनभूमि का क्लीयरेंस की जरूरत है जिस पर काम किया जा रहा है।
खलारी – एनके एरिया अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्प: सजंय कुमार
कुमार प्रकाश