खलारी। जनता मदूर संघ के डकरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में षुक्रवार को यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष डीपी सिंह की अध्यक्षता में यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में सीसीएल अध्यक्ष सह जेसीसी सदस्य हरिषंकर सिंह एवं विषिश्ठ अतिथि सीसीएल सेफटी बोर्ड के सदस्य सह रिजनल सचिव रविन्द्रनाथ सिंह उपस्थित थे। बैठक में सगठन के विस्तार को लेकर विषश रूप से चर्चा करते हुए संगठन से नए लोगों को जोड़ने की बात कही गयी। साथ ही बताया गया कि जनता मजदूर संघ अभी संगठन पखवारा मना रहा है। इसके तहत श्रमिकों से आवहान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में यूनियन में षामिल हो। वहीं एरिया एजेडा मीटिंग के लिए सभी परियोजना से कामगारों की समस्याओं का पता कर उसे क्षेत्रीय कार्यालय में लिखित तौर पर जमा करे। ताकि एजेंडा मीटिंग में षामिल किया जा सके। बैठक में कहा गया कि जनता मजदूर संघ के असंगठित कमेटी के एरिया सचिव प्रताप यादव ने आउट सोर्सिंग और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाने का ठान लिया है। चाहे वो हाईपावर द्वारा तय वेतनमान हो या सण्डे वेजेस का भुगतान। साथ ही प्रताप यादव ने साप्ताहिक रेस्ट, आठ घंटे डयुटी के अलावा मजदूरों को जुता, टोपी, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि भी मजदूरों को देने की मांग की है। बैठक के दौरान सीसीएल अध्यक्ष सह जेसीसी सदस्य हरिषंकर सिंह ने कहा कि एनके एरिया की चुरी भूमिगत खदान में आग लगने की हुई अप्रत्याषित घटना की जांच संयुक्त रूप से करायी जाए। जिसमें संगठन के प्रतिनिधि, डीजीएमएस और जीएसओ को षामिल किया जाए।उन्होने कहा कि कोरोना महामारी देखते हुए कॉलोनियों में सफाई, दवा का छिड़काव, रौषनी की पुरी व्यवस्था, अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था की जाए। साथ ही मांग किया गया कि एनके एरिया में 2019-20 में वेलफेयर के किए गए कार्यों का पूरा विवरण संघ को दिया जाए। वहीं 2020-21 में हेड क्वार्टर द्वारा उपलब्ध कराये गए फण्ड का विवरण भी संघ को मुहैया कराया जाए। बैठक में मुख्य रूप से गोल्टेन प्रसाद यादव, टुप्पा महतो, लक्ष्मी मुंडा, किसुन महतो, राजू षर्मा, ऋशिदेव प्रसाद, रवि प्रकाष सिंह, सोनु कुमार यादव, राहुल प्रधान, विनय कुमार सिंह, जेपी यादव, टिंकु लोहरा आदि उपस्थित थे।