खलारी। नीजि स्कूलों के द्वारा लॉकडाउन के दौरान की ली जाने वाली फीस में रियायत देने को लेकर खलारी सामाजिक जनकल्याण मंच के संयोजक रामसूरत यादव ने षुक्रवार को खलारी बीडीओ को एक पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना संकट पे पूरे विष्व का आर्थिक, सामाजिक व षैक्षिणक व्यवस्था को अंसतुलित कर दिया है। खलारी प्रखण्ड क्षेत्र की स्थिती और भी दयनीय है। प्राइवेट काम सब बंद हो गया है। जिससे कि यहां बेरोजगारी बढ़ गयी है। इस परिस्थिती में कई स्कूल प्रबंधन छात्रों को मासिक फीस के नाम पर और टेस्ट परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण के नाम पर मानसिक दबाव दे रहे है। जो सामाजिक सरोकार के विरूद्ध है। पत्र में कहा गया कि प्राइवेट कंपनियो के बेरोजगार, किसान तथा साधारण मजदूरों के बच्चों को मासिक फीस देने के लिए दबाव नही दे विद्यालय प्रबंधन, लॉकडाउन को देखते हुए फीस में 50 प्रतिषत की रियायत दिया जाने सहित अन्य मांगे की गई है। पत्र के अंत में उक्त समस्या पर सकारात्मक कारवाई करने की बात कही गई है।
फोटो – रामसूरत यादव
खलारी – नीजि स्कूलों के द्वारा फीस में रियायत देने को लेकर बीडीओ दिया पत्र
कुमार प्रकाश