खूंटी – जिले के माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र बांसटोली, तोरपा द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय पोषण पखवाड़े के अवसर पर आज सोमवार को सही पोषण देश रोशन नारों के साथ पोषण रैली, शपथ ग्रहण एवं पौष्टिक आहार से संबंधित स्टाॅल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका रंजीता देवी के द्वारा जीवन के प्रथम 1000 दिन ( 270 दिन गर्भावस्था 365 दिन प्रथम वर्ष तथा 365 दिन द्वितीय वर्ष ) पर विशेष सावधानी खान पान टीकाकरण आदि, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई , डायरिया एवं एनीमिया रोकथाम पर विशेष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर तोरपा पूर्वी पंचायत की मुखिया बिनीता नाग ने कहा कि किशोरी, गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वच्छता एवं साफ-सफाई व पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी सही पोषण देश रोशन के नारे को सफलीभूत कर पायेंगे।