रामगढ़ – रामगढ़: पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को पोषण अभियान के तहत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा महिलाओं, युवतियों एवं अन्य ग्रामीणों को पोषण के पांच सूत्रों जैसे पहले सुनहरे 1000 दिन(गर्भावस्था 270 दिन, पहला वर्ष 365 दिन एवं दूसरा वर्ष 365 दिन) पौष्टिक आहार जैसे भोजन में अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, मेथी, चौलाई और सरसों, पीले फल आदि का सेवन, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन एवं स्वच्छता और साफ-सफाई के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य किया गया।