खूंटी – आज उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आधारित कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बनाये गए कार्य योजना पर बिंदुवार विचार-विमर्श करते हुए अनुमोदन किया गया। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रखण्ड स्तरीय प्राशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिया जाना चाहिए। अंतर राज्य प्राशिक्षण के लिए शिमला स्थित सी.पी
आर.आई द्वारा दिया जाय। साथ ही प्राशिक्षण के लिए कई स्थानों का चयन किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि परिभ्रमण के लिए कम पानी में कैसे खेती किया जाय आदि तकनीकी बिंदुओं पर भी किसानों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए इसके लिए जलगांव महाराष्ट्र राज्य में परिभ्रमण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला स्तर पर कृषि मेला लगाए जाने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों से चर्चा भी की गयी। साथ ही किसानों का कृषि व्यज्ञानिकों से बातचीत व संयुक्त भ्रमण आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में आवश्यक निर्णय लिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि किसानों को बेहतर रूप से कृषि सम्बन्धित जानकारियां प्रेषित करने के उद्देश्य से फार्म स्कूल की दिशा में भी बेहतर प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही रेशम, पपीता व औषधीय पौधों के उत्पादन आदि व सब्जी की व्यज्ञानिक खेती के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आत्मा के कर्मियों को कार्य मूल्यांकन के आधार पर अवधि विस्तार एवं मानदेय वृद्धि पर विचार विमर्श किया जाएगा।