18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - केंद्रीय टीम ने सैम्पल कलेक्शन सेंटर व कंटेन्मेंट जोन...

पूर्वी सिंघभूम – केंद्रीय टीम ने सैम्पल कलेक्शन सेंटर व कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त से उनके कार्यालय कक्ष में किया मुलाकात, कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर किया गया विमर्श
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों का जायजा लेने पहुंची तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने आज सैम्पल कलेक्शन सेंटर तथा विभिन्न कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम में शामिल डॉ तापस कुमार राय, डॉ पूर्णिमा तिवारी व डॉ अमरेंद्र महापात्रा ने जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत सिदगोड़ा टाउन हॉल में बनाये गए कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। जमशेदपुर अक्षेस में ही 4 कंटेन्मेंट जोन यथा सीतारामडेरा, एग्रिको, बर्मामाइंस व टेल्को स्थित कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही मानगो नगर क्षेत्र अंतर्गत आजादनगर व उलीडीह में कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया।
केंद्रीय टीम ने सैम्पल कलेक्शन सेंटर व कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त श्री सूरज कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया। उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय टीम में शामिल चिकित्सक, जिले के चिकित्सक तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों तथा आने वाले चुनौतियों पर विमर्श किया।

Most Popular

Recent Comments