37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त ने की बिजली विभाग के साथ बैठक

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त ने की बिजली विभाग के साथ बैठक

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त श्री सूरज कुमार द्वारा आज जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं सुदृढ़ बिजली व्यवस्था हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर कार्यपालक अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने मानगो डिवीजन में ओवरहेड केबलिंग, आईटी केबलिंग और नया पावर ट्रांसफॉर्मर तथा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफर्मर, आर.ए.पी.डी.आर.पी कार्य हेतु चिन्हित कार्यदायी संस्था से ससमय कार्य सम्पादित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिए। साथ ही मानगो डिवीजन में शट डाउन करने से पहले क्षेत्रवासियों, उपायुक्त कार्यालय तथा मीडिया को सूचित करने का निर्देश दिया गया साथ ही निर्धारित शट डाउन का समय खत्म होते ही ससमय बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पारडीह चौक में नया पास के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पर विमर्श किया गया।
जमशेदपुर डिवीजन में R-APDRP योजना के तहत तीन पॉवर सबस्टेशन का निर्माण पूर्ण हो गया है, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफर्मर के चार्जिंग का कार्य इस महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया गया साथ ही ओवरहेड एलटी कंडक्टर को केबल में बदलने का कार्य भी इसी महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया। IPDS योजना के तहत छोटागोविंदपुर क्षेत्र में हो रहे रीकंडक्टरिंग कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया साथ ही सरजामदा तथा सिदगोड़ा पॉवर सबस्टेशन में इस महीने तक पॉवर ट्रान्सफार्मर के अधिष्ठापन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं JSBAY ग्रामीण के तहत सुंदरनगर से कुदादा व हितकू तक ग्रामीण फीडर के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, वहीं शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य में तेजी लाने हेतु ज्यादा मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया गया। घाटशिला डिवीजन में 9 पॉवर हाउस कंस्ट्रक्शन जो निर्माणाधीन हैं उनके अधतन स्थिति की जानकारी ली गयी साथ ही सभी निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर और क्या बेहतर कदम उठाए जा सकते हैं इस सम्बन्ध में भी कार्यपालक अभियंताओं के साथ विमर्श किया गया।

Most Popular

Recent Comments