खूंटी – उपायुक्त, शशि रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन में आपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को श्रम अधारित प्रति ग्राम प्रारंभ/चालू योजनाओं की अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डोभा, तालाब, कुंआ, जमीन समतीलकरण, मिटटी मोरम पथ, मेढ़बंदी, सिंचाई नाला इत्यदि को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजित करने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक महिलाओं को कार्य के लिए प्रोत्साहित करने का निदेश दिया गया ताकि महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पँचायत सेवक/जनसेवक को निदेश दिया गया कि निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वर्मी काॅम्पोस्ट/डोभा/कुंआ इत्यदि लंबित योजना को नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
मौके पर बिरसा हरित ग्राम, नीलाम्बर पीताम्बर योजना व अन्य संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। इसी क्रम में निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।