डकरा। झामुमो खलारी प्रखंड समिति ने डकरा स्थित वीआईपी क्लब में गुरूवार को प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती मनायी गई। रांची जिला अध्य़क्ष मुस्ताक आलम के निर्देष पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व राँची जिला उपाध्यक्ष नन्दू मेहता, जिला सह-सचिव प्रदीप भोगता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अब्दुल्ला हबीब व पूर्व बुद्धिजीवी मोर्चा सह-सचिव अरुण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की षुरूआत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के साथ बिताए गए पलों को याद किया। उन्होने हमेषा पार्टी के हर छोटे-छोटे से कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान के साथ पार्टी से जोड़े रखने का कार्य किया था। साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का देंहात 21 मई 2009 को बोकारो में हो गया था। कार्यक्रम का संचालन संचालन झामुमो के वरिष्ठ नेता इस्लाम अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रखण्ड सचिव राजेश गोप, रंथू उराँव, महेंद्र चौहान, सुनिल यादव, कमलेश प्रसाद, अरुण यादव, प्रवीण प्रसाद, नरेश यादव, रमेश गंझू, रवि उराँव, राम इकबाल सिंह, सुधीर चौहान, रामवृक्ष मुंडा, अमित कुमार तूरी, राजेश तुरी, रमेश गंझू सहित मीडिया प्रभारी विशाल पासवान सहित अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।