रामगढ़: उपायुक्त श्री संदीप सिंह के प्रयासों से रामगढ़ जिले में 3 चाइल्ड लाइन सेंटर्स की शुरुआत की गई है। जिसमें पहला रामगढ़ के कोठार क्षेत्र में, दूसरा बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समीप एवं तीसरा चितरपुर प्रखंड में है।
इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने रामगढ़ के कोठार क्षेत्र में बनाए गए चाइल्ड लाइन सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने सेंटर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं सेंटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय, 24 घंटे, देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आपातकालीन टोल फ्री फोन सेवा है। कोई भी बच्चा या संबंधित वयस्क इस सेवा का उपयोग करने के लिए 1098 डायल कर सकते है। यह महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) की परियोजना है।
चाइल्ड लाइन द्वारा आपातकालीन स्थिति में फंसे बच्चों को चौबीस घंटे सातों दिन त्वरित सहायता पहुंचाकर उन्हें सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति या स्वयं बच्चा चाइल्ड लाइन के टेलीफोन नंबर 1098 पर संपर्क कर आपातकालीन स्थिति की जानकारी दे सकता है।