पोटका प्रखंड के तेंतलापोड़ा पंचायत अंतर्गत तेंतल एवं पोड़ा गांव में आज माननीय विधायक पोटका श्री संजीब सरदार ने आंगनबाड़ी केंद्र हेतु भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बीडीओ श्री दिलीप कुमार महतो समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।शिलान्यास के मौके पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि विश्व मे फैले वैश्विक बिमारी कोरोना चरम पर है, लेकिन हमें कोरोना के बीच ही काम करना है। झारखंड सरकार कोरोना को रोकने के साथ-साथ राज्य में विकास की गति को तेज कर दिया है, जिसके तहत सभी क्षेत्र में काम होना शुरू हो गया है। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा एवं भवन निर्माण विभाग से पचास से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे, जिसका काम शुरू किया जा रहा है, अन्य क्षेत्र मे भी काम का निविदा निकल गया है और काम भी बहुत जल्द शुरू हो जायेगा।माननीय विधायक ने कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नही था जिसके कारण यहां-वहां केंद्र चलता था, जिससे सभी को परेशानी होती थी, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन जायेगा, तो बच्चों को काफी सुविधा होगा। फिर संचालन मे भी सहुलियत होगा। इस तरह से हम आधारभूत संरचना को मजबूत कर स्थिति को सुधार कर सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लिये मनरेगा से काम किया जा रहा है। इसके लिए इन्हें पंचायत कार्यालय मे काम की मांग करना होगा। इस अवसर पर सुधीर सोरेन, अवित्र सरदार, शिव चरण हांसदा, लखिंद्र सरदार, तथा अन्य उपस्थित थे।