उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यों के अनुश्रवण/पर्यवेक्षण के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रखण्ड स्तर पर विभिन्न तरह की समस्याएं का निराकरण में मार्ग दर्शन प्रदान किया जाय।
प्रखंडवार नामित किये गए वरीय पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अपने सम्बन्धित क्षेत्र में भ्रमण कर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण किया गया।
आज इसी क्रम में खूंटी प्रखण्ड में उप विकास आयुक्त ने गुटजोरा प्रखण्ड का दौरा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही कर्रा प्रखण्ड के लिमडा पंचायत, अड़की के हूंठ, तोरपा के अम्मा व अन्य प्रखण्ड में संचालित योजनाओं के तहत कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान सरकार के महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि प्रति ग्राम में कम से कम 5 योजनाओं को एक्टिव वर्क साइट रूप में रखना है।
इसी क्रम में जॉब कार्ड हेतु आवेदन, योजना सम्बन्धी जानकारी, मनरेगा सम्बन्धी शिकायत एवं निराकरण तथा भुगतान के सम्बंध में जांच की गयी।