उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, डी0आर0डी0ए0, श्री मनीष कुमार द्वारा अड़की प्रखण्ड के कोचांग पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 50 लाभुकों का बैंक खाता एवं पंजीकरण के लिए आवश्यक कागजात जमा किया गया। साथ ही वहाँ के लाभुकों का आवास निर्माण हेतु लेआउट कराया गया एवं सभी ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि आवास निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाय। साथ ही निर्माण कार्य के साथ-साथ आवास निर्माण में लगे मजदूरों का मास्टररोल निर्गत करा कर उनका भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित कराया जाय।
इसी क्रम में परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा, डी0आर0डी0ए0, श्री सुधीर मुर्मू के द्वारा ग्रामीणों के मांगपर खेल मैदान में टी.सी.बी, मिट्टी मोरम पथ की योजना जल्द शुरू कराने हेतु पंचायत सेवक को निदेश दिया गया।
इसके साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे0एस0एल0पी0एस0, खूँटी के द्वारा बांकी लोरनाला में बांध बनाकर लिप्ट इरिगेशन द्वारा जिलिंग बुरू पहाड़ से सिंचाई व्यवस्था कराने का आवश्वासन दिया गया। साथ ही कोचांग में पहली सखी मंडल(बसंती सखी मण्डल) का गठन भी किया गया। साथ ही सखी मण्डल की महिलाओं को सम्बन्धित पंजी व अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं गए। मौके पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इस दौरान महिलाओं ने उत्साहित होकर योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने की दिशा में उज्ज्वल कदम बढ़ाया है।