30.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - कोरोना के संबंध में उपायुक्त ने जिले के निजी अस्पताल/नर्सिंग...

रामगढ़ – कोरोना के संबंध में उपायुक्त ने जिले के निजी अस्पताल/नर्सिंग होम संचालकों के साथ की बैठक

रामगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न निजी अस्पताल/नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए हमें किसी भी परिस्थिति हेतु तैयार रहना होगा। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने अस्पतालों/नर्सिंग होम को स्टैंडबाई मोड पर रखने का निर्देश दिया ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के संबंध में जारी किए गए गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अस्पतालवार उनके यहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी, डीआरसीएचओ डॉक्टर बिनय मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार, जिले के विभिन्न अस्पताल/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments