18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानों एवं प्रधानमंत्री आवास...

पूर्वी सिंघभूम – प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानों एवं प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण

प्रखंड धालभूमगढ़
प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानों एवं प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलखो ने आज चुकरीपाड़ा पंचायत के बेहरा गांव में सत्य रंजन दास का पीडीएस दुकान तथा जुगीशोल पंचायत में पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने उपलब्ध स्टॉक एवं राशन वितरण से संबंधित माह जुलाई तथा अगस्त के वितरण की जानकारी प्राप्त किए। निरीक्षण के क्रम में सत्य रंजन दास के राशन दुकान में कुछ कमियां पाई गई जिसमें सुधार का निर्देश दिया गया।
1- स्टॉक पंजी का संधारण नहीं किया गया था
2- लाभुकों के राशन कार्ड में राशन उठाव की तिथि अंकित नहीं थी
3- माहवार राशन वितरण को लेकर शिकायत प्राप्त हुई
4- वितरण पंजी का संधारण नहीं किया गया था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा राशन उठाव के दौरान दुकान परिसर में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की बात कही गई साथ ही पीडीएस संचालकों को निदेशित किया गया कि लाभुक मास्क का प्रयोग दुकान परिसर में करें यह सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बेहरा तथा तिलाबानी गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही आवास निर्माण में किसी भी तरह की समस्या आने पर प्रखंड कार्यालय को सूचित करने को कहा गया।

Most Popular

Recent Comments