दिनांक 12.09.2020 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा पालगंज, पीरटांड़ में आईआरबी हेड क्वार्टर निर्माण हेतु चिन्हित किए गए भूमि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पालगंज में आईआरबी हेड क्वार्टर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निदेश देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे समय-समय पर उक्त स्थल का निरीक्षण करते रहें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि पालगंज के आस-पास जमीन चिन्हित करते हुए उस क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रुप से संचालन करते हुए आईआरबी बटालियन निर्माण कार्य किया जाय जिससे कि जवानों द्वारा देश सुरक्षा के साथ साथ परिवारिक आवास की सुविधा के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई, जवानों का दिन-रात परिचालन एवं पुलिस पदाधिकारी व जवानों के आपातकालीन इलाज कराने हेतु सुविधा हो।
इसके अलावा
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों व कार्यरत सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, पीरटांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।