16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - जिला कार्यक्रम समन्वयक ने क्षेत्र भ्रमण कर द्वितीय गहन जन...

रामगढ़ – जिला कार्यक्रम समन्वयक ने क्षेत्र भ्रमण कर द्वितीय गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा

रामगढ़: कोविड-19 के आलोक में जिले के सभी क्षेत्रों में द्वितीय गहण जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह दिनांक 7 सितंबर से 14 सितंबर 2020 तक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में 40 वर्ष से अधिक आयु समूह तथा कोमोरबिड कंडीशन के व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत अच्छादन एवं शहरी क्षेत्रों में विस्तृत गहन सर्वे सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रंजीत कुमार सिंह द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर द्वितीय गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत चल रहे सर्वे कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य में लगी सभी सहियाओं एवं अन्य कर्मियों को कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर सहिया परमजीत कौर, बीटीटी कंचन पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments