18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मास्क और सामाजिक दूरी के उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाईः...

देवघर – मास्क और सामाजिक दूरी के उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाईः दिनेश

देवघर।अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन अनुमंडल कार्यालय में किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रति हम सभी को विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने की जरूरत है। सदर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। साथ हीं बाजारों में व घर के बाहर सामाजिक दूरी का अनुपालन भी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। ऐसे में नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अत्यंत गंभीर अपराध है। ऐसी आफतों को बंद करते हुए दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि दो पहिया वाहन चलाने वाले वैसे चालक जो मास्क नहीं लगायेंगें उनके विरूद्ध एम0भी0 एक्ट-179 के तहत 500 रूपये का चालान काटा जायेगा। वहीं दूसरी मर्तवा नियमों के उल्लंघन में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन व मास्क का उपयोग न करने पर कठोर दंड का प्रावधान है। साथ हीं यात्री वाहनों के अनुमति के पश्चात राज्य सरकार के निदेशानुसार वाहनों के आवागमन के दौरान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन किये जाने पर महामारी रोग एक्ट 1897 की सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर उल्लंघन करने वाले की ओर से जुर्माना नहीं दिया जाता तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट 1897 के नियमानुसार आईपीएस की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ-साथ सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का अक्षरशः पालन करें। सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक है कि लोग सुरक्षित वाहन चालन करें एवं रैश ड्राइविंग या शराब पीकर वाहन न चलायें। सबसे महत्वपूर्ण है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments