18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुमका परिसदन में...

दुमका – पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुमका परिसदन में पेयजलापूर्ति योजनाओ से संबंधित की बैठक

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुमका परिसदन में पेयजलापूर्ति योजनाओ से संबंधित बैठक की। बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज में चल रहे पेयजल के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि विभाग निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाए।लोगों को समय से शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए कार्य करें।उन्होंने कहा कि विभाग तेजी से कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें और कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर को जलापूर्ति योजना से लाभान्वित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें और विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। प्रमुख तौर पर उन्होंने पहाड़िया गांव को नल से जोड़ने का निर्देश दिया है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पहाड़िया एवं अनुसूचित जनजातीय परिवारों की सूची बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर ली गई है।लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। बैठक में दुमका कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला के पेयजल के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments