16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - ऑफलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करने वालों पर होगी कार्रवाईः...

देवघर – ऑफलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करने वालों पर होगी कार्रवाईः डीटीओ

देवघर। शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं निजी प्रदूषण जांच केंद्र के मालिकों के साथ प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्र संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्हेांने सभी पेट्रोल पंप स्वामी को निदेशित किया कि अपनी PUC Centre पर प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत के लिए शुल्क चार्ट आवश्यक रूप से लगाएं, ताकि वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या शुल्क को लेकर न हो। साथ हीं किसी भी परिस्थिति में किसी को भी प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण अगर जांच के दौरान प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत करते हुए पाए जाते हैं तो पेट्रोल पंप का निबंधन रद्द किया जा सकता है।
बैठक के दौरान कुछ पेट्रोल पंप स्वामियों द्वारा तकनीकी खराबी के चलते प्रमाण पत्र निर्गत करने में असुविधा की बात बताई। इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि संबंधित कंपनी से संपर्क कर इसका अति शीघ्र निवारण करा लिया जाए। इसके अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विभाग को मंथली रिपोर्ट में च्न्ब् रिपोर्ट भेजना पड़ता है ऐसे में सभी को निदेशित किया जाता है कि जितने लोगों ने अब तक रिपोर्ट नहीं जमा किए हैं वह अपना रिपोर्ट ईमेल : dto-deoghar@jharkhandmail.log.in पर अविलंब भेजना सुनिश्चित करें। साथ हीं प्रदूषण जांच में प्राप्त शुल्क से राज्य सरकार को दी जाने वाली राशि भाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंदर ही सुविधानुसार विभागीय साइट में JeGRAS के माध्यम से ऑनलाइन जमा करायेंगें। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों एवं निजी प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों की उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि जितने भी संचालक अनुपस्थित है उन सभी को पत्राचार करते हुए पुनः बैठक का आयोजन मंगलवार 15 सितंबर को किया जाय।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* सड़क सुरक्षा पी आई यू के रवीश कुमार, निलेश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments