रामगढ़, 12 सितंबर । कोरोना काल के दौरान पिछले 6 महीनों से ऑनलाइन हो रही क्राइम मीटिंग का दौर अब खत्म हो गया। शनिवार को एसपी प्रभात कुमार ने फेस टू फेस अपराध समीक्षा बैठक पुलिस कार्यालय में की। इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि जिले के तमाम वरीय अधिकारी जिसमें इंस्पेक्टर, एसडीपीओ और खुद एसपी शामिल हैं, वह रोस्टर बनाकर क्षेत्र में निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का कोई दिन और समय निर्धारित नहीं होगा। अधिकारी अपने रोस्टर के अनुसार दिन और रात में पेट्रोलिंग टीम व अन्य पदाधिकारियों का औचक निरीक्षण करेंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा। कहीं भी पुलिस पदाधिकारी लापरवाही नहीं बरतेंगे और लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। अपराध समीक्षा बैठक में अगस्त माह में दर्ज हुए सभी कांडों की अद्यतन स्थिति के बारे में भी चर्चा की गई। साथ ही जिले में लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश जारी किया गया। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने से ऑनलाइन मीटिंग हो रही थी और वहीं से निर्देश दिए जा रहे थे। लेकिन अब कोरोना से डरे बिना अधिकारी शारीरिक दूरी बनाकर सभी मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में जितने जघन्य अपराध हुए थे, उनमें से अधिकांश कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। कुछ मामले अभी भी लंबित हैं, जिनके उद्भेदन के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में एसडीपीओ अनुज उरांव, एसडीपीओ पतरातू प्रकाश चंद्र महतो, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए, रामगढ़ इंस्पेक्टर विद्याशंकर, रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, कुज्जू ओपी प्रभारी भरत पासवान, मांडू थाना प्रभारी अखिलेश चौबे सहित कई लोग मौजूद थे। न्यूज़ सोर्स जौहर न्यूज़ रांची