16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 15 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा...

रामगढ़ – 15 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 15 सितंबर 2020 को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के दौरान आने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया जाएगा जिसके कारण लोगों को तुरंत ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी।
शिविर के आयोजन से संबंधित सूची निम्न है।
रामगढ़ प्रखंड
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, बुनियादी विद्यालय चट्टी बाजार, छावनी कन्या मध्य विद्यालय सुभाष चौक रामगढ़, सदर अस्पताल छत्तरमांडू रामगढ़, सीसीएल अस्पताल नईसराय रामगढ़।
पतरातू प्रखंड
पंचायत भवन सयाल के० के०, पंचायत भवन बारीडीह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु, आंगनबाड़ी सिधवार कला पंचायत कंडेर, पीवीयूएनएल गेट पतरातू, बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री पी टी पी एस,
मांडू प्रखंड
आ. बा. बालादोहर, आ. बा. इंद्रबाद, नव प्राथमिक विद्यालय बजमरी, उर्दू स्कूल भदवा बड़गांव, नव प्राथमिक विद्यालय कच्चाडाडी, दुरूकसमार बिरहोर टोला, स्वास्थ्य उपकेंद्र केदला, आ. बा.पारटाँड़ दिगवार।
दुलमी प्रखंड
उर्दू मध्य विद्यालय कुरुम, नव प्राथमिक विद्यालय कारो, नव प्राथमिक विद्यालय पुतरीडीह
चितरपुर प्रखंड
उप स्वाथ केंद्र ओवरब्रिज चितरपुर, बाजार टाँड़ चितरपुर
गोला प्रखंड
उप स्वास्थ्य केंद्र नेमरा, प्राथमिक विद्यालय सुतहारपुर, आईपीएल फैक्ट्री, प्राथमिक विद्यालय औरैयाडीह, उप स्वास्थ्य केंद्र खोखा, आंगनवाड़ी केंद्र हेरमदगा,
स्कूल भुइयां संगातु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला।

Most Popular

Recent Comments