दिनांक 14.09.2020 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत वार्षिक मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा, 2020 के परीक्षा केंद्र चयन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा 2020 के परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है ताकि परीक्षार्थी परीक्षा देते समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि मदरसा परीक्षा 2020 (वास्तानियां) के लिए जिले के कुल 17 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2016 है, मदरसा परीक्षा 2020 (फौकानियां) के लिए जिले के कुल 5 परीक्षा केंद्र चिन्हित किया गया है जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 831 है एवं मदरसा परीक्षा 2020 (मौलवी) के लिए जिले के कुल 02 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 413 है। इसी प्रकार मध्यमा परीक्षा 2020 के लिए जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1973 है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एवं सुनियोजित ढंग से कराया जाएगा। मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा,2020 आयोजित करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर पानी, शौचालय, बिजली, मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए परीक्षा संपन्न कराया जाय, ताकि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकें। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे को उचित माध्यम से लगवाने का निर्देश दिया गया, ताकि सीसीटीवी कैमरे द्वारा परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखा जा सकें।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा के पश्चात माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा, 2020 का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा। सभी परीक्षा का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित कराया जाएगा। ताकि सभी परीक्षा को सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित कराया जाय और परीक्षार्थियों को कोविड-19 से बचाया जाए।
*■ बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…*
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक, गिरिडीह, माननीय विधायक, गांडेय, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
*#ज़िला प्रशासन गिरिडीह।*