28.1 C
New Delhi
Tuesday, April 8, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु Advanced Molecular Lab, Pathology Lab एवं...

सिंघभूम – कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु Advanced Molecular Lab, Pathology Lab एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था की स्थापना एवं संचालन से सम्बन्धी बैठक का आयोजन

उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु Advanced Molecular Lab, Pathology Lab एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था की स्थापना एवं संचालन से सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेडिका अस्पताल परिसर में कोविड-19 जांच लैब के संचालन का निर्णय लिया गया जिसमें होम आइसोलेशन में रह रहे लोग तथा अन्य व्यक्ति भी जांच करा सकेंगे, लैब अधिष्ठापन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए नदीम रियाज को अधिकृत किया गया है। उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता है, जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाएगी ताकि संभाव्य कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके। उपायुक्त द्वारा जिले में तय लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गए कोविड-19 जांच की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि 16 सितम्बर को व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15,000 RAT जांच का लक्ष्य है, जिसकी कार्ययोजना पर भी विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक एमजीएम, जिला सर्विलांस पदाधिकारी तथा अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments