15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज कल्याण विभाग...

लोहरदगा – उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज कल्याण विभाग की समीक्षा की गई

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्थिति का अवलोकन किया गया। सर्वप्रथम वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों को दी जानेवाली प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि के लिए किये जा रहे आधार सीडिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि लंबित आधार सीडिंग के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय ताकि आवंटन प्राप्त होते हुए छात्रों को छात्रवृति राशि उनके बैंक अकाउंट में हस्तांरित की जा सके। जिन प्रखण्डों में आधार सीडिग का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है उसे डीपीएम, यूआईडी स्वयं समन्वय स्थापित कर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करायें। सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने स्तर से भी इस कार्य को पूर्ण करायें। किसी बच्चे की छात्रवृति राशि और साईकिल की राशि रुकना नहीं चाहिए। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अगले पांच दिनों के भीतर उन सभी छात्रों की सूची पूर्ण रूप से बना ली जाय ताकि राशि प्राप्त होते ही साइकिल की राशि हस्तांतरित की जा सके।
विभाग से करें राशि की मांग
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राशि के अभाव में बिरसा आवास योजना की आवासों का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस विषय पर उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि लाभुक को आवास की आवश्यकता है। राशि की मांग विभाग से की जाय ताकि आवास को पूर्ण कराया जा सके।
उपायुक्त द्वारा एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने राशि, क्योस्क निर्माण, धुमकुड़िया, सरना-मसना घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी, कल्याण विद्यालयों में शिक्षकों की स्थिति, एकलव्य विद्यालयों की स्थिति आदि की भी समीक्षा की गई और योजनाओं को पूर्ण करने के निदेश दिये गये।
बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश कुमार चौधरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments