आज हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में कविता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने सभी जिलावासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम हर वर्ष हिंदी दिवस को प्रभवशाली रूप में मनाएं। इसका दायित्व उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि हिंदी मात्र भाषा नहीं बल्कि हमारे विचार और व्यवहार को व्यक्त करने का एक सुदृढ़ माध्यम है। हिंदी भाषा देश के स्वाभिमानी व देश के गौरवशाली मार्ग को प्रशस्त करेगी। हमारे विकास की दिशा में हमारी स्वभाषा हमारी पहचान है। उपायुक्त ने बताया कि हमारी भाषा धूमिल ना हों, इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हिंदी के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किये जाने चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में हिंदी का पूर्ण प्रयोग किया जाता है। इसी प्रकार अपनी भाषा का सम्मान हर व्यक्ति को करने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी हर व्यक्ति को हो। हमारा प्रयास होना चाहिए की हम अपनी संवेदनाओं को एक बेहतर माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हम सभी ने विकट परिस्थितियों का सामना किया है। हमारा व्यक्तित्व और हमारे व्यवहार स्वतंत्र है। इन्हीं स्वतंत्र विचारों की पराकाष्ठा है हिंदी भाषा।
उन्होंने कहा कि अन्य भाषा का उपयोग करना गलत नहीं परंतु अपनी भाषा का सम्मान हमारा परम कर्तव्य है। आप उनका भी सम्मान करें। उपायुक्त ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर मैं जिला के लोगों से हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अपील करता हूं।