31.1 C
New Delhi
Thursday, April 17, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त ने किया ग्रंथ महोत्सव का शुभारंभ

रामगढ़ – उपायुक्त ने किया ग्रंथ महोत्सव का शुभारंभ

रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए परिसर से जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ग्रंथोत्सव का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने ग्रंथोत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिताओं से संबंधित किताबें गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दान की। मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब के पास कई ऐसी किताबें होती है जिनका हमने बीते समय में इस्तेमाल किया होता है और वर्तमान में हम उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे में अगर उन किताबों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाए तो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में यह काफी कारगर साबित हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा इसी उद्देश्य के साथ 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक रामगढ़, विशाल मेगा मार्ट थाना चौक, सिटी स्टाइल चट्टी बाजार, स्टाइल हब बिरला ग्रुप लोहार टोला, बिग बाजार थाना चौक में बुक डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां जाकर कोई भी व्यक्ति किताबे दान कर सकते हैं।
उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी ग्रंथोत्सव के तहत किताबें दान की।

Most Popular

Recent Comments