16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समिकक्षात्मक बैठक

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समिकक्षात्मक बैठक

उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संचालित स्कीम की प्रगति सुनिश्चित करने हेतु धरातल पर अनुश्रवण/पर्यवेक्षण किया जाना चाहिए। साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जाय। इसके साथ ही कब्रिस्तान, साइकिल वितरण, सरना-मसना घेराबंदी, छात्रवृत्ति आदि से सम्बंधित किये जाने कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
साथ ही शहीद ग्राम विकास योजना के तहत चयनित ग्राम उलिहातु व इटकीडीह में किये गए कार्यों को उचित रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पी.वी.टी.जी योजनाओं के चयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आवश्यक निर्णय भी लिए गए। इस दौरान पी.वी.टी.जी ग्राम उत्थान योजना से सम्बंधित विषय पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खूंटी जिलान्तर्गत प्रखण्ड अड़की के ग्राम तेलंगाडीह एवं सोसोकुटी में बिरहोर अति कमजोर जनजातीय समुह आवासित हैं। इन परिवारों के समग्र विकास हेतु कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में पी.वी.टी.जी ग्राम उत्थान योजना के माध्यम से किया जाना है। इसका उद्देश्य पी.वी.टी.जी बाहुल्य ग्रामों का समेकित विकास करते हुए आदर्श ग्राम के रूप में परिवर्तित किया जाना है। ग्राम उत्थान योजना के तहत यथा- आवास, पेयजलापूर्ति, पेंशन योजना, सोलर लाइट अधिष्ठापन, तालाब निर्माण तथा बुनियादी संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण आदि किया जाना है। इसी आलोक में पी.वी.टी.जी ग्राम उत्थान योजना के तहत ग्राम- तेलंगाडीह/सोसोकुटी के ग्राम सभा द्वारा निम्न योजनाओ को पारित किया गया है। इस सम्बंध में चर्चा करने के क्रम में योजनाओं को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
इनमें मिट्टी कटाव से सुरक्षा हेतु गार्डवेल(500 फीट) का निर्माण, मछली पालन हेतु तालाब का निर्माण, बिरहोर कोलोनी से ग्राम के मुख्य पथ तक पहुंच पथ के रूप में 8 फीट चौड़ा पी.सी.सी पथ निर्माण कार्य, सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण कार्य, ग्राम तेलंगाडीह में एक सामुदायिक भवन का निर्माण (शौचालय/स्नानघर सहित), सोलर स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन, 15 बिरसा आवास का एक ही स्थान पर कॉलोनी के रूप में निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र(नया) का निर्माण, प्रस्तावित बिरहोर कॉलोनी में सोलर पेयजल अधिष्ठापन शामिल है।
जिला स्तरीय समिति द्वारा इन योजनाओं को अनुमोदित करते हुए इसके माध्यम से दिए गए लाभ के सम्बंध में भी चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे इन सम्बन्धित ग्रामीणों को दिलाने हेतु सभी आवश्यक कार्य ससमय किया जाना चाहिए।

Most Popular

Recent Comments